मेरे बेटे को क्रिकेट से प्यार: सचिन - Zee News हिंदी

मेरे बेटे को क्रिकेट से प्यार: सचिन



न्यूयार्क : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उनके 11 बरस के बेटे अजरुन को क्रिकेट से प्यार है जो बचपन में दिल से शुरू होकर बड़े होने पर दिमाग तक चला जाता है।

 

तेंदुलकर ने कहा कि यह उनके बेटे का फैसला होगा कि उसे क्रिकेट खेलना है या नहीं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अजरुन मैदान पर होने का मजा ले और यह नहीं सोचे कि वह कितने घंटे अभ्‍यास करता है। उन्होंने कहा कि जब तक उसे क्रिकेट से प्यार है, यह ठीक है। ऐसे में कोई घड़ी नहीं देखता कि नेट पर कितने घंटे अभ्‍यास किया। मैदान पर होना ही अपार संतोष की बात है।

 

उन्होंने टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि क्रिकेट दिल से शुरू होता है और उम्र के साथ दिमाग में चला जाता है। पहले आपको खेल से प्यार होना जरूरी है और मेरे बेटे को क्रिकेट से प्यार है। तेंदुलकर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपने बच्चों को शाम को घूमने नहीं ले जा पाते लिहाजा उन्हें परिवार के साथ छुटिटयों का इंतजार होता है। उन्होंने कहा कि मुंबई में मैं आम पिता की तरह नहीं रह सकता। हम छुटिटयों पर जाते हैं और तब मैं बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाता हूं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 16:20

comments powered by Disqus