Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 15:02
मेलबर्न : मिशेल जानसन (63/4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बुधवार से शुरू दूसरे टेस्ट मैच में पहले तो श्रीलंका की पहली पारी 156 रनों पर समेट दी और फिर दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 150 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आस्ट्रेलिया ने एड कोवान (36), डेविड वार्नर (62) और फिलिप ह्यूज (10) के विकेट गंवाए हैं। कप्तान माइकल क्लार्क 20 और शेन वॉटसन 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। वार्नर ने अपनी 46 गेंदों की तूफानी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वार्नर ने 82 गेंदों पर पांच चौके लगाने वाले कोवान के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुमार संगकारा (58) को छोड़कर मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज जानसन और साथियों की धारदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। संगकारा ने अपनी 98 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसन्ना जयवर्धने ने 24 रन बनाए। जयवर्धने ने 30 गेंदों पर एक चौका जड़ा। श्रीलंकाई टीम 43.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। आस्ट्रेलिया की ओर से जानसन ने चार विकेट लिए जबकि जैक्सन बर्ड, पीटर सिडल और नेथन लियोन को दो-दो विकेट मिले। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 15:02