मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी करेंगे वॉर्न

मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी करेंगे वॉर्न

मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी करेंगे वॉर्नमेलबर्न : आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट (बीबीएल) टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजी मेलबर्न स्टार्स टीम ने पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न और श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपने साथ जोड़ लिया है। वॉर्न इस सत्र में स्टार्स के कप्तान होंगे।

वॉर्न ट्वेंटी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी के अलावा कप्तानी में भी अपनी काबिलियत की छाप छोड़ चुके हैं। वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का उद्घाटन टूर्नामेंट वर्ष 2008 में अपने नाम किया था।

उधर, वर्तमान में मलिंगा ट्वेंटी-20 के सबसे कारगर गेंदबाज साबित हो रहे हैं। मलिंगा ने आईपीएल के पिछले संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

बीबीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक स्टार्स के चयन समिति के प्रमुख इयान चैपल ने कहा, "शेन वॉर्न ने बीबीएल के अन्य सत्र में खेलने का फैसला किया है, इससे हम बेहद खुश हैं। हमने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। मैंने हमेशा आक्रामक कप्तानी और गेंदबाजी में उनकी विविधता की प्रशंसा की है।"

चैपल ने मलिंगा की भी जमकर तारीफ की है। चैपल का कहना है आस्ट्रेलिया में मलिंगा काफी लोकप्रिय हैं। बकौल चैपल, पिछले कुछ वर्षो से लसिथ मलिंगा क्रिकेट के इस छोटे संस्करण में काफी कारगर साबित हो रहे हैं। वह दो महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। मलिंगा विकेट झटकने में माहिर हैं और वह मैच में फिनिशिंग गेंदबाज की भूमिका भी निभाने में भी सक्षम हैं।

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सात दिसम्बर से किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 12:46

comments powered by Disqus