मेसी चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बने

मेसी चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बने

मेसी चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बने ज्यूरिख: पिछले साल भर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने रिकार्ड लगातार चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता ।

मेसी ने इस दौड़ में बार्सीलोना के अपने साथी आंद्रेस इनिएस्ता और रीयाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ा ।

मेसी को 41.60 प्रतिशत वोट मिले जबकि रोनाल्डो को 23.68 और इनिएस्ता को 10.91 प्रतिशत वोट पड़े ।

मेसी और फ्रांस के माइकल प्लातिनी ही अकेले खिलाड़ी थे जो लगातार तीन बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं । हालैंड के जोहान क्रफ और मार्को वान बास्टेन को तीन बार यह पुरस्कार मिला है ।

स्पेन के विंसेंट डेल बोस्क को वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया । उन्होंने रीयाल मैड्रिड के जोस मोरिन्हो और बार्सीलोना के पूर्व कोच जोसेफ गार्डियोला को पछाड़ा ।

मेसी के लिये यह साल बेहतरीन रहा जिन्होंने ला लिगा में सर्वाधिक 25 गोल किये । उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक गोल का गर्ड मूलर का 40 साल पुराना रिकार्ड भी तोड़ा ।

मेसी ने बीते साल हर स्पर्धा में मिलाकर कुल 91 गोल किये । मेसी ने कहा कि एक बार फिर पुरस्कार जीतकर अच्छा लगा । हर पुरस्कार खास है । यहां कोई यह सोचकर नहीं आता कि उसे ही पुरस्कार मिलेगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 13:59

comments powered by Disqus