मेसी तीसरी बार बने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर - Zee News हिंदी

मेसी तीसरी बार बने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

ज्यूरिख : लियोनेल मेसी को ज्यूरिख में सितारों से सजे समारोह में लगातार तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया। इसके लिए उन्हें फीफा 2011 बैलोन डि ओर ट्राफी दी गई।

 

अर्जेंटीना और बार्सिलोना के इस 24 वर्षीय स्ट्राइकर ने इस पुरस्कार की दौड़ में रीयाल मैड्रिड के अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के अपने साथी झावी को पीछे छोड़ा। मेसी ने कहा, ‘यह मेरे लिए निजी तौर पर बहुत बड़ी खुशी है। मैंने तीसरी बार यह पुरस्कार जीता है और यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं अपने से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति- मेरे साथी, ट्रेनर, फिजियो, कोच और बार्सिलोना में सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम का भी आभारी हूं।’

 

यूएफा के वर्तमान अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी के बाद मेसी केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें लगातार तीसरे साल यह पुरस्कार मिला। वह इसके साथ प्लाटिनी, जोहान क्रूएफ और मार्को वान बास्टेन की श्रेणी में भी शामिल हो गये जिन्हें तीन बार साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था। मेसी ने फीफा बैलोन डि ओर गाला में दर्शकों में मौजूद अपने क्लब के साथी खिलाड़ियों की तरफ मुखातिब होकर कहा, ‘मैं इस सम्मान को अपने साथी झावी के साथ बांटना चाहता हूं। वह भी इसका हकदार था। मैं इसे आपके साथ बांटना चाहता हूं क्योंकि मेरी तरह आप भी पूरी तरह इसके हकदार थे। उसके साथ खेलना मेरे लिये सम्मान की बात है।’

 

पहले यह फीफा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार हुआ करता था लेकिन 2010 में बैलोन डि ओर के साथ इसका विलय हो गया था। इस पुरस्कार के लिये खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय टीमों के कोच और कप्तान तथा फ्रांस फुटबॉल पत्रिका द्वारा चयनित फुटबॉल पत्रकार करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 12:11

comments powered by Disqus