मेसी ने चार गोल दागकर बनाया रिकार्ड

मेसी ने चार गोल दागकर बनाया रिकार्ड

मैड्रिड : लियोनेल मेसी ने ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट के लगातार 11 मैचों में गोल करने का नया रिकार्ड बनाया। उन्होंने कल यहां चार गोल दागे,जिससे बार्सिलोना ने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही ओसासुना को 5-1 से शिकस्त दी।

बार्सिलोना के लिये प्रेडो रोड्रिग्ज ने एक गोल किया जबकि ओसासुना के लिए एकमात्र गोल राओल लो ने किया। ओसासुना को एक घंटे से भी अधिक समय तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अलेंजांद्रो अरिबास को दो बार हाथ से गेंद छूने के लिये बाहर भेज दिया गया था। मेसी अब इस सत्र में 33 गोल दाग चुके हैं जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 12 अधिक है। रोनाल्डो ने रविवार को रीयाल मैड्रिड की गेटेफे पर 4-0 से जीत में हैट्रिक बनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 11:34

comments powered by Disqus