मेस्सी के दो गोल, अर्जेंटीना वर्ल्ड कप में

मेस्सी के दो गोल, अर्जेंटीना वर्ल्ड कप में

असुनसियोन : कप्तान लियोनल मेस्सी के दो गोल से अर्जेंटीना ने पराग्वे को 5-2 से रौंद कर विश्व कप में जगह सुनिश्चित की। मेस्सी ने प्रत्येक हाफ में गोल दागे जिससे दक्षिण अमेरिकी टीम ने कल शानदार जीत दर्ज कर अगले साल ब्राजील में होने वाले फाइनल्स के लिये अपना स्थान सुनिश्चित किया।

अर्जेंटीनी टीम में हालांकि अंतिम एकादश के पसंदीदा चार खिलाड़ी निलंबन के कारण नहीं खेल पाये। उन्हें क्वालीफाई करने के लिये सिर्फ एक अंक की जरूरत थी। लेकिन एलेजांद्रो साबेला की टीम ने दिखा दिया कि उन्हें ब्राजील में मजबूत टीमों में से एक क्यों माना जा रहा है।

मेस्सी ने 12वें मिनट में पेनल्टी स्पाट से गोल दागकर टीम को आगे कर दिया। लेकिन छह मिनट बाद पराग्वे ने जोस नुनेज के गोल से बराबरी की। मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्गियो अगुएरो ने 32वें मिनट में अर्जेंटीना को 2-1 से बढ़त दिला दी। रियाल मैड्रिड के विंगर एंजेल डि मारिया ने हाफ टाइम के बाद 50वें मिनट में जल्द ही इसे 3-1 कर दिया। कुछ क्षण बाद अर्जेंटीना को दूसरी पेनल्टी मिली जिसमें मेस्सी ने अपना दूसरा गोल दागा और स्कोर 41 हो गया।

पराग्वे के अनुभवी रोके सांता क्रुज ने 2010 विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली टीम के लिये सांत्वना गोल किया लेकिन मैक्सी रोड्रिगेज ने अंतिम क्षण में अर्जेंटीना के लिये पांचवां गोल दागा। दूसरे स्थान पर काबिज कोलंबिया मोंटेविडियो में उरूग्वे से 0-2 से हारकर क्वालीफाई करने का मौका चूक गयी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 16:33

comments powered by Disqus