मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ 2018 तक का किया करार

मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ 2018 तक का किया करार

मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ 2018 तक का किया करारमैड्रिड : लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ 2018 तक नया करार कर लिया है। बार्सीलोना ने दिसंबर में कार्लेस पुयोल और जावी हर्नांडेज के साथ भी नया करार किया। अब चार बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके मेस्सी के साथ करार का नवीनीकरण किया है।

क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया, ‘पुयोल और जावी के बाद अब लियोनेल मेस्सी की बारी है। अर्जेंटीना के इस स्टार ने अपने अनुबंध का 30 जून 2018 तक नवीनीकरण कर लिया है।’ करार में पिछली बार की तरह ही 33 करोड़ 50 लाख डालर का प्रावधान है। मेस्सी को एक करोड़ 50 लाख डॉलर के करीब तनख्वाह मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 11:57

comments powered by Disqus