मेहनत और प्रतिबद्धता से मिलता है सम्मान: सचिन

मेहनत और प्रतिबद्धता से मिलता है सम्मान: सचिन

मेहनत और प्रतिबद्धता से मिलता है सम्मान: सचिननई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत और प्रतिबद्धता से अपने साथियों से सम्मान हासिल कर सकता है।

तेंदुलकर ने कहा,‘प्रतिस्पर्धा से आपको परेशान नहीं होना चाहिए, आपको केवल अपनी प्रतिबद्धता, प्रयास और योगदान के बारे में सोचना चाहिए। मैं अपने बेटे से कहता हूं कि अन्य लोग क्या कर रहे हैं, इससे तुम परेशान मत हो। जब आप सही काम करते हैं, टीम आपके उदाहरण का अनुसरण करती है। वहां हमेशा प्रतिस्पर्धा रहती है।’

उन्होंने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा,‘जब आप मेहनत करते हैं, किस्मत आपकी ओर मुड़ जाती है। जिंदगी में चुनौतियां होंगी लेकिन जब आप मेहनत करते हैं, आप चुनौतियों से पार पा सकते हैं। इसलिए, किस्मत के बारे में मत सोचिए, केवल मेहनत पर ध्यान दीजिए। प्रदर्शन कभी भी निरंतर रूप से उपर की ओर नहीं जाएगा लेकिन मजबूत व्यक्ति खराब दौर का सामना कर सकते हैं।’

टीम वर्क के महत्व के बारे में तेंदुलकर ने कहा,‘जब आप एक साथ होते हैं तो किसी भी तरह की दिक्कत का सामना किया जा सकता है। 2011 विश्वकप में भी, हमने इसे एक सामान्य टूर्नामेंट की तरह लिया। हमने एक दूसरे के साथ जुड़े रहने का फैसला किया।’

जिंदगी में चुनौतियों के बारे में बात करते हुए राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर ने कहा,‘मेरे स्कूली दिनों में क्रिकेट और पढाई का संतुलन बनाना मेरी सबसे बड़ी चुनौती थी लेकिन मेरे माता पिता और मेरे स्कूल ने मेरी मदद की। यह चुनौतीपूर्ण था।’

उन्होंने कहा,‘एक बार जब मैं ग्लेन मैकग्रा के खिलाफ खेल रहा था तो उन्होंने मेरे सामने छह सात मेडन ओवर फेंके। मैं पिच पर टिकने के लिए गेंदों को छोड़ता रहा।’ उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना धन से खरीदा नहीं जा सकता और वह बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 16:07

comments powered by Disqus