'मेहमान टीमों के लिए ‘बम प्रूफ’ बसें' - Zee News हिंदी

'मेहमान टीमों के लिए ‘बम प्रूफ’ बसें'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने क्रिकेट बोर्ड को दो बम रोधी बसें खरीदने की स्वीकृति दे दी है जो इस साल बांग्लादेश के प्रस्तावित दौरे के लिए मेहमान टीम को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने का हिस्सा है।

 

पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद के साथ बैठक के बाद मलिक ने संवाददाओं से कहा, ‘हम बांग्लादेश सहित अन्य टीमों को वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। हम उन्हें फूल प्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू हो।’ मलिक ने कहा कि बांग्लादेश टीम को गोली और बम रोधी वाहन मुहैया कराएंगे जाएंगे तथा टीम जहां भी जाएगी पुलिस कमांडोज उसके साथ जाएंगे।

 

उन्होंने कहा, ‘टीमों को पाकिस्तान का दोबारा दौरा करने के लिए मनाने के जका अशरफ के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। इस दिशा में हम पीसीबी का पूरा समर्थन करेंगे।’ लाहौर में 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से किसी विदेशी टीम ने देश का दौरा नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 12:02

comments powered by Disqus