Last Updated: Monday, August 19, 2013, 19:01

नई दिल्ली : भारत के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने हाल में अपनी सर्वकालिक महान भारतीय टीम का चयन किया लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि भारत की तरफ से खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का सम्मान किया जाना चाहिए। धोनी ने आज यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, सभी युगों की टीमों और खिलाड़ियों के बीच तुलना करना बहुत मुश्किल है। निजी तौर पर मैं कभी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन नहीं करूंगा क्योंकि मैं समझता हूं कि हमें भारत की तरफ से खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए।
भारत के दो पूर्व कप्तान कपिल देव और सौरव गांगुली ने हाल में अपनी सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे टीम का चयन किया था जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले थे। कपिल की सर्वकालिक वनडे टीम में 1983 की विश्व चैंपियन टीम का कोई सदस्य नहीं था। गांगुली ने अपनी किसी भी टीम में बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना और बी एस चंद्रशेखर की स्पिन तिकड़ी में से किसी को नहीं चुना। उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को 12वां खिलाड़ी चुना जबकि मोहम्मद अजहरूद्दीन को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। कपिल ने अपनी वनडे टीम में खुद को नहीं रखा लेकिन गांगुली ने खुद को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में रखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 19:01