मैं किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार : रहाणे

मैं किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार : रहाणे

मैं किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार : रहाणे मुंबई : अजिंक्या रहाणे ने आज यहां कहा कि बल्लेबाजी क्रम में किसी खास नंबर पर खेलना उनकी प्राथमिकता नहीं है और वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। भारत ए के कोच लालचंद राजपूत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले कहा था कि रहाणे संभवत: तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जिससे संकेत मिल गए थे कि मुरली विजय और अभिनव मुकुंद पारी का आगाज करेंगे।

ड्रा छूटे अभ्यास मैच में अर्धशतक बनाने वाले मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए इसके लिए मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है। टीम प्रबंधन जिस नंबर पर भी मुझसे बल्लेबाजी करवाना चाहेगा उसमें मुझे खुशी होगी। मैं केवल रन बनाना चाहता हूं।’ रहाणे ने कहा कि दूसरी पारी में 98 गेंद पर 54 रन बनाकर वह खुश हैं। उन्होंने पहली पारी में केवल चार रन बनाये थे। उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरी पारी के अपने प्रयास से खुश हूं। इससे मेरा कल से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा।’

इस 24 वर्षीय क्रिकेटर ने युवराज सिंह के गेंदबाजी प्रयास की सराहना की जिन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने कहा, ‘युवराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने श्रीलंका में टी 20 विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह उपयोगी गेंदबाज है।’ इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उनके स्पिनरों ग्रीम स्वान और समित पटेल ने सटीक गेंदबाजी की।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 18:33

comments powered by Disqus