मैं खुशनसीब हूं, मुझे ढेर सारा प्यार मिला: सुशील कुमार

मैं खुशनसीब हूं, मुझे ढेर सारा प्यार मिला: सुशील

मैं खुशनसीब हूं, मुझे ढेर सारा प्यार मिला: सुशीलनई दिल्ली : ओलंपिक रजत पदक विजेता सुशील कुमार ने लंदन खेलों के दौरान उनका समर्थन करने के लिये देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए आज यहां कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि उन्हें लोगों का बहुत ज्यादा प्यार और आशीर्वाद मिला। सुशील ने आज यहां एक समारोह के दौरान कहा, मेरे साथ शुरू से ही मेरे माता पिता, गुरू, कोच और टीम के साथियों का प्यार और आशीर्वाद रहा। मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पूरे देशवासियों और मीडियाकर्मियों का पूरा प्यार और समर्थन मिला। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अन्य पहलवान योगेश्वर दत्त ने उम्मीद जतायी कि रियो डि जनेरियो में वह और सुशील स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘सुशील ने जब बीजिंग में कांस्य पदक जीता तो कुश्ती को काफी प्रचार मिला। उसी का परिणाम है कि हम लंदन में दो पदक जीतने में सफल रहे। रियो में हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर इन दोनों के कोच महाबली सतपाल ने कहा कि उनके गुरू हनुमान की इच्छा थी कि भारत को कुश्ती में ओलंपिक पदक मिले।

उन्होंने कहा, सुशील ने बीजिंग में यह इच्छा पूरी कर दी। मेरी इच्छा थी कि हम लंदन में एक से अधिक पदक जीते और हम दो पदक जीतने में सफल रहे। अब मेरी इच्छा है कि हम स्वर्ण पदक जीतें और मैं सुशील और योगेश्वर से कहता हूं कि वे इसके लिये अभी से तैयारी शुरू कर दें। सुशील और योगेश्वर ने इस अवसर पर परंपरा से हटकर मंच से नीचे उतरकर पत्रकारों को उनके सहयोग के लिये गुलाब के फूल भेंट किये। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 17:20

comments powered by Disqus