मैं जल्द वापसी करूंगा : युवराज - Zee News हिंदी

मैं जल्द वापसी करूंगा : युवराज



नई दिल्ली : उंगली में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है।

 

युवराज से जब उनकी चोट के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा,  इसमें सुधार हो रहा है। चोट तेजी से ठीक हो रही है और जल्द ही आपको यह पता चल जाएगा कि कब मैं टीम में वापसी करूंगा। युवराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे।

 

भारत अभी इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है और युवराज ने कहा कि भारत को प्रत्येक मैच जीतने के बजाय श्रृंखला जीतने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, भारतीय टीम को पहले श्रृंखला जीतने पर ध्यान देना चाहिए और उसी के बाद सभी मैचों में जीत दर्ज करने के बारे में सोचना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 00:09

comments powered by Disqus