मैं किसी भी चीज के बारे में ज्यादा नहीं सोचता: कोहली

मैं ज्यादा नहीं सोचता : कोहली

मैं ज्यादा नहीं सोचता : कोहलीकोलंबो : दुनिया भर के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनकी सफलता का मंत्र चीजों को अधिक से अधिक सामान्य रखना है। कोहली ने कहा, मैं किसी भी चीज के बारे में काफी अधिक नहीं सोचता। मैं चीजों को अधिक से अधिक सामान्य रखने की कोशिश करता हूं और देखता हूं कि स्थिति कैसी है और फिर इससे निपटने की कोशिश करता हूं। कोहली को पिछले 12 महीने में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वाषिर्क पुरस्कारों में साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया।

उन्होंने कहा, मान्यता मिलना हमेशा ही शानदार होता है विशेषकर आईसीसी से। यह पूछने पर कि उन्हें सबसे ज्यादा क्या चीज प्रेरित करती है, दिल्ली के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, देश के लिए खेलने की प्रेरणा। मैं इससे मैदान पर प्रेरणा लेता हूं। आईसीसी पुरस्कारों के दौरान जिस समय को ध्यान में रखा गया उस दौरान कोहली ने 31 वनडे मैचों में 66.65 की औसत से 1733 रन बनाए जिसमें आठ शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 18 मार्च को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

टीम इंडिया में कोहली के साथी युवराज सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, युवा खिलाड़ी को बधाई। साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी बनने के लिए। आगे भी काफी सफलताएं आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 08:41

comments powered by Disqus