Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 00:01

चेन्नई : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से दबाव भरे हालात में ‘संयमित’ बने रहने की कला सीखना चाहते हैं।
कोहली ने कहा,‘मैं धोनी के बारे में एक चीज काफी पसंद करता हूं और यह उनका ‘धैर्य’ है। काश मैं उनका थोड़ा सा भी हिस्सा ले पाता। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो ज्यादा कुछ दर्शाते नहीं हैं जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को पता नहीं चलता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। काश मैं भी उनका कुछ संयम ले पाता।’
उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर के बिना भारतीय टीम के बारे में सोचना मुश्किल है। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने एनडीटीवी से कहा, ‘23 साल तक, उन्होंने हमें दिखाया कि जब हर कोई आपसे प्रत्येक दिन शतक जड़ने की उम्मीद कर रहा हो तो कैसे प्रदर्शन किया जाए। यह अविश्वसनीय है। मैं तेंदुलकर के बिना टीम की कल्पना भी नहीं कर सकता लेकिन एक दिन संन्यास का फैसला करना होता है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 00:01