Last Updated: Monday, September 26, 2011, 07:14
हैदराबाद. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइटराईटर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि वो अब खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. रविवार को खेले गए चैंपियंस लीग टी-20 मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैं सौ फीसदी स्वस्थ्य हूं इसलिए आज का मैच भी खेल रहा हूं.'
हालांकि गंभीर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. बल्लेबाजी में वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. साथ ही उनकी टीम लगातार दूसरा मुकाबला भी हार गई. समरसेट ने केकेआर को पहले ग्रुप मुकाबले में पांच विकेट से हराया.
इंग्लैंड दौरे पर गंभीर सिर के बल गिर गए थे. सिर पर लगी चोट के कारण उन्हें देखने में दिक्कत हो रही थी. इसी वजह से वो वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. चैंपियंस लीग के लिए हुए क्वालिफाइंग मुकाबलों में भी गंभीर नहीं खेले.
अपने टीम के हार पर गंभीर ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि वास्तव में हमने अच्छी बल्लेबाजी की. 162 रन का लक्ष्य भी एक अच्छा स्कोर था. जब समरसेट की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस समय पहला छह ओवर मर्वे के नाम रहा. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. मर्वे ने हमसे जीत छिन ली. हमने विपक्षी टीम को बढ़िया लक्ष्य दिया था.
(एजेंसी)
First Published: Monday, September 26, 2011, 12:57