मैं प्रदर्शन से ही जवाब दूंगा : ओझा

मैं प्रदर्शन से ही जवाब दूंगा : ओझा

नई दिल्ली: प्रज्ञान ओझा श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे और ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल होने से खुश होने के बजाय राहत महसूस कर रहे हैं ।

ओझा ने कहा, ‘निश्चित रूप से, वनडे टीम में वापसी से राहत महसूस कर रहा हूं । टीम इंडिया की जर्सी पहनकर कौन खुश नहीं होगा ? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं । मैं चाहूंगा कि मेरा प्रदर्शन ही जवाब दे । मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करके लंबे समय तक खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना है । ’

इस बायें हाथ के स्पिनर ने कहा, ‘नया सत्र इस दौरे से शुरू होगा । भले ही प्रारूप कोई भी हो, अगर आप शुरू में ही फार्म में आ जाओ तो आपको लय जारी रखने में मदद मिलती है । ’ पच्चीस वर्षीय ओझा ने अपने 16 वनडे में अंतिम मुकाबला अगस्त में दाम्बुला खेला था ।

वह चेन्नई में भारत पैट्रोलियम की ओर से कुछ क्लब मैच खेल चुके हैं और हैदराबाद रणजी टीम के साथ कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं ।

यह पूछने पर कि क्या वह अपनी गेंदबाजी में कुछ वैरिएशन करने की कोशिश कर रहे हैं जैसा रविचंद्रन अश्विन ने कैरम बॉल से किया है । ओझा ने कहा, ‘मैं नेट पर कुछ वैरिएशन करने की कोशिश कर रहा हूं । ’

ओझा ने कहा, ‘‘लेकिन मैं इन गेंदों का इस्तेमाल तभी करूंगा जब मुझे पूरा भरोसा हो जायेगा कि मैं इन्हें मैचों में हालात के अनुरूप डाल पाउंगा । ’

अश्विन दूसरे छोर पर गेंदबाजी करते हैं तो ओझा ने हमेशा ही अच्छी गेंदबाजी की है और उनका कहना है कि अगर उन्हें तमिलनाडु के इस आफ स्पिनर के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो वह खुश होंगे ।

ओझा ने कहा, ‘मैं और अश्विन अंडर 16 के दिनों से एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और दक्षिण क्षेत्र में एक साथ खेले थे । जब अश्विन जैसा गेंदबाज दूसरे छोर पर होता है तो आपको भी अच्छी गेंदबाजी करने की प्रेरणा मिलती है । ’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 16:05

comments powered by Disqus