मैं फिक्सिंग में शामिल नहीं: शलभ - Zee News हिंदी

मैं फिक्सिंग में शामिल नहीं: शलभ

नई दिल्ली : एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में जानबूझकर नो बॉल फेंकने के बदले 10 लाख रुपये की मांग करने वाले इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शलभ श्रीवास्तव ने खुद को निर्दोष बताया है।

 

शलभ ने कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। शलभ ने कहा, मैं निर्दोष हूं। टीवी पर दिखाए जाने वाले क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है। मैंने इस सम्बंध में बीसीसीआई को जानकारी दे दी है और अब मुझे बोर्ड के निर्देश का इंतजार है।

 

शलभ ने कहा, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि स्पॉट फिक्सिंग की बात क्यों की जा रही है। अगर टीवी चैनल पूरे क्लिप दिखा रहा है तो वह फिर वह क्लिप क्यों नहीं दिखा रहा है, जिसमें मैं 10 लाख रुपये की मांग कर रहा हूं?

 

टीवी ऑपरेशन के दौरान टेलीफोन पर किए गए इंटरव्यू में मैं शामिल नहीं हूं। वीडियो या ऑडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ करके किसी को फंसाना आज कल बहुत आसान हो गया है।

 

इलाहाबाद निवासी शलभ ने कहा कि वह इस क्लिप को दिखाने वाले टीवी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। शलभ ने कहा, मैं इस टीवी चैनल के खिलाफ जरूर मामला दर्ज कराऊंगा।

 

शलभ के अलावा डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज टीवी सुधीरेंद्र को भी नो बॉल फेंकन के बदले धन की मांग करते हुए दिखाया गया है।

 

इस बीच, बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने स्टिंग ऑपरेशन करने वाले इंडिया टीवी की टीम से वीडियो टेप आईपीएल की गवर्निग काउंसिल के पास जमा कराने को कहा है, जिससे कि सही हालात का जायजा लिया जा सके।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 18:11

comments powered by Disqus