मैं सानिया के साथ लंदन ओलंपिक में खेलूंगी: रश्मि

मैं सानिया के साथ लंदन ओलंपिक में खेलूंगी: रश्मि

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल 2010 में कांस्य पदक जीतने के बाद से दोनों ने साथ में नहीं खेला है लेकिन रश्मि चक्रवर्ती का मानना है कि उनके और सानिया मिर्जा के पास बेहतरीन तालमेल के लिये व्यक्तिगत स्तर पर पर्याप्त अनुभव है । रश्मि को लंदन ओलंपिक के लिये सानिया मिर्जा के साथ वाइल्ड कार्ड मिला है ।

उसने कहा, सानिया दुनिया के शीर्ष युगल खिलाड़ियों में से है। मैने भी आईटीएफ के कई युगल टूर्नामेंट जीते हैं। हमने राष्ट्रमंडल खेलों में भी साथ खेला लिहाजा युगल खेलने का अनुभव है। हमारे बीच तालमेल भी है। उसने कहा, हम राष्ट्रमंडल खेल से पहले भी साथ खेल चुके हैं और खेल में कोई बदलाव नहीं आया है तो यह कोई समस्या नहीं होगी। भारत के पास पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिश्रित युगल में है। सोलह टीमों के ड्रा में दो दौर में जीत के साथ टीम पदक की दौड़ में आ जायेगी।

एटा ने सानिया के लिये महिला युगल में वाइल्ड कार्ड इसलिये मांगा था ताकि वह मिश्रित युगल खेल सके। सानिया और रश्मि की जोड़ी को महिला युगल में पदक की दावेदार नहीं माना जा रहा लेकिन रश्मि ने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

उसने कहा, मेरा पूरा ध्यान फिटनेस और तैयारी पर है। किसी खिलाड़ी के लिये यह बेहतरीन मंच है लेकिन यथार्थवादी होना जरूरी है। नतीजों के कयास नहीं लगाये जा सकते लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।

चौतीस बरस की रश्मि ने कहा कि अगले महीने ओलंपिक में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना बेहतरीन मौका होगा। उसने कहा, यह कठिन है। दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी वहां होंगी लेकिन यह उनके खिलाफ खेलने का सुनहरा मौका भी है।

उसने कहा, मैं कुछ समय से अभ्यास कर रही हूं। युगल पर पूरा ध्यान है। फिटनेस पर भी मेहनत कर रही हूं। रश्मि ने 30 से अधिक आईटीएफ युगल और 11 एकल खिताब जीते हैं । इनमें से एक सानिया के साथ 2004 में जीता था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 16:53

comments powered by Disqus