'मैं हमेशा खेल का मजा लेना चाहता हूं' - Zee News हिंदी

'मैं हमेशा खेल का मजा लेना चाहता हूं'

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाजी की नयी सनसनी विराट कोहली को लगता है कि आलोचनाओं के कारण उन्होंने अपना व्यक्तित्व नहीं बदला और उनकी निगाह भविष्य में भारत के लिये अधिक से अधिक मैच जीतने पर लगी है। कोहली ने कहा, ‘मुझे हमेशा से ही आगे बढ़ने का आत्मविश्वास रहा है। मैदान के बाहर के मेरे रवैये की कई लोगों ने आलोचना की। मैंने कुछ गलतियां की थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना व्यक्तित्व बदला। ’

 

भारतीय टीम के उप कप्तान ने यहा एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ मैं अब भी दिल से पहले जैसा इंसान ही हूं। यह सब खुद की पहचान बनाने से जुड़ा है कि आप क्या हो और लोग क्या चाहते हैं उसके हिसाब से बदल नहीं रहे हो। ’

 

अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 11 और टेस्ट मैचों में एक शतक लगा चुके इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘आप ऐसा बनो जैसे आप हो बजाय इसके कि आप किसी के लिये खुद को बदलो। इससे आपको काफी संतुष्टि मिलती है। ’

 

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले कोहली ने कहा कि 110 या 115 रन का स्कोर बनाने के बजाय उनका लक्ष्य बड़ा शतक बनाने की थी। भारत को अब दक्षिण अफ्रीका में एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच खेलना है। इसके बाद आईपीएल है और कोहली का लक्ष्य अपने खेल का अधिक से अधिक लुत्फ उठाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं हर समय अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं। ’

 

कोहली ने युवा खिलाड़ियों को भी सलाह देते हुए कहा, ‘खुद के प्रति ईमानदार बने रहो और जो चाहते हो वह करो लेकिन पूरे जुनून के साथ। यदि आप शिक्षा या खेल में आगे बढ़ना चाहते हो तो पूरे जुनून के साथ आगे बढ़ो क्योंकि कोई भी आपको वह काम नहीं करा सकता जिसे आप नहीं करना चाहते हो। कुछ अवसरों पर आपका ध्यान भी भटकेगा लेकिन आपको अपनी एकाग्रता बनाये रखनी होगी। ’  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 25, 2012, 13:43

comments powered by Disqus