मैंने अतिरिक्त गलतियां कीं: शारापोवा - Zee News हिंदी

मैंने अतिरिक्त गलतियां कीं: शारापोवा

मयामी:  विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का से मिली हार की वजह अपनी अतिरिक्त गलतियों को बताया है।

 

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार देर रात खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में रद्वांस्का ने शारापोवा को 7-5, 6-4 से पराजित किया।

 

हार के बाद शारापोवा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज रद्वांस्का ने बेहतर प्रदर्शन किया। वह अच्छा खेल रही थीं। इस मैच में मैंने अतिरिक्त गलतियां की।‘

 

इस हार के साथ ही शारापोवा का लगातार छह मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थम गया। शारापोवा चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि प्रत्येक बार उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है।

 

बकौल शारापोवा, ‘पिछला दो टूर्नामेंट बेहद कड़ा रहे। दोनों में छह-छह मैच खेली थी। मौजूदा टूर्नामेंट में पिछले छह मैचों में अपने प्रदर्शन से मैं खुश हूं।‘ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 13:14

comments powered by Disqus