मैंने प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया: रहमान

मैंने प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया: रहमान

कराची : इंग्लैंड में डोप परीक्षण के पाजीटिव पाए गए पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान ने दावा किया कि उन्होंने किसी प्रतिबंधित दवा या पदार्थ का सेवन नहीं किया। रहमान पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है।

रहमान ने लंदन से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि यह परीक्षण पाजीटिव क्यों आया। मुझे याद नहीं कि मैंने कोई दवा या पदार्थ लिया हो जिसमें प्रतिबंधित चीज हो सकती है।’’ इस टेस्ट स्पिनर को जल्द ही पता चलेगा कि वह इंग्लैंड की काउंटी चैम्पियनशिप में समरसेट की ओर से खेलना जारी रख सकते हैं या वहां हुए डोप परीक्षण में पाजीटिव पाए जाने पर उन्हें प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

रहमान ने कहा, ‘‘लोग दो साल के प्रतिबंध की बात कर रहे हैं लेकिन जितना मुझे जानकारी है अगर वे मुझे प्रतिबंधित करते हैं तो यह दो महीने से अधिक का नहीं होना चाहिए क्योंकि मैंने शक्तिवर्धक दवा नहीं ली है।’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने हालांकि संपर्क करने पर इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘हमें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। अभी हमें सिर्फ इतना पता है कि वह डोप परीक्षण में विफल रहा है।’ (एजेंी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 13:12

comments powered by Disqus