Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 12:57

बेंगलूरु: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान को भारत पर पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिली जीत के नायक शोएब मलिक ने कहा कि परिवार के सभी लोग उनके प्रदर्शन से खुश होंगे।
सानिया का नाम लिये बगैर शोएब से मैच के बाद पूछा गया था कि क्या उनके परिवार में कोई इस जीत से निराश होगा। शोएब ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने रन बनाए थे, लिहाजा सभी यकीनन खुश होंगे। उन्होंने जीत के बारे में कहा कि भारत के नए गेंदबाज ने शुरुआती विकेट लेकर हमें संकट में डाल दिया था। इसके बाद हफीज ने बेहतरीन पारी खेली।
शोएब ने कहा कि भारत के खिलाफ खेलते समय हमेशा दबाव रहता है, लेकिन हालात के अनुकूल खेलना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 12:57