Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 19:50

बेंगलुरू : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से कुछ दिन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको आश्चर्यचकित करने वाले भारत के कलात्मक बल्लेबाज वी.वी.एस.लक्ष्मण का कहना है कि उनके लिए संन्यास लेने का यही उपयुक्त समय था। लक्ष्मण अब रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि अब उनका इरादा अपने गृह राज्य की सेवा करना है।
लक्ष्मण ने कहा, हां, मुझे लगा की संन्यास लेने का यह सही समय है और मैं बहुत खुश हूं और अपने फैसले से संतुष्ट हूं। देश के लिए खेलना गर्व की बात है और आप हमेशा इसके लिए खेलना पसंद करते हो लेकिन युवाओं को मौका देने के लिए यह सही समय था।
बेंगलुरू में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के साथ जारी श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल के विश्राम के दौरान कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने लक्ष्मण को सम्मानित किया।
भविष्य की योजनाओं पर के बारे में लक्ष्मण ने कहा, मैं रणजी ट्रॉफी में खेलने की ओर देख रहा हूं, क्योंकि वर्ष 2000 से मैं हैदराबाद के लिए अधिक नहीं खेला हूं। मुझे लगता है कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि मैं हैदराबाद क्रिकेट को कुछ दूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:50