Last Updated: Friday, December 7, 2012, 10:57

ऑकलैंड : अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। मैक्लम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कीवी टीम के कप्तान होंगे। मैक्लम, रॉस टेलर की जगह लेंगे, जिन्होंने आगे कप्तानी करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। टेलर ने आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए अपने आप को टीम में चयन के लिए अनुपलब्ध बताया है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले, मैक्लम आठ एकदिवसीय और 12 ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कीवी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। मैक्लम देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 28वें टेस्ट कप्तान हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला दो जनवरी से केप टाउन में शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 10:57