मैक्ग्रा-ली ने दी तेंदुलकर को बधाई - Zee News हिंदी

मैक्ग्रा-ली ने दी तेंदुलकर को बधाई

मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को बधाइयों का सिलसिला जारी है और अब महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली का नाम इस कड़ी में जुड़ गया है।

 

मैकग्रा ने ट्विटर पर लिखा-  सचिन तेंदुलकर को 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक पर बहुत बहुत बधाई । वह इसके हकदार है । क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक।’ उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रविड़ को भी शुभकामना दी।

 

उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के लीजैंड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को शुभकामना । मैं दोनों का बहुत सम्मान करता हूं।’ ली ने कहा, ‘सचिन को सौवें शतक पर बधाई।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 14:13

comments powered by Disqus