'मैच फिक्स नहीं करने पर मिली थी धमकी' - Zee News हिंदी

'मैच फिक्स नहीं करने पर मिली थी धमकी'




नई दिल्ली :  आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने  बुद्धवार को दावा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के मैच फिक्स करने से इनकार करने पर उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली थी और उनकी जान लेने के तीन प्रयास किये गए थे।

 

मोदी ने कहा, आईपीएल मैच फिक्स करने से इनकार करने पर अंडरवर्ल्ड से मुझे काफी धमकियां मिली थी। मुझे जान से मारने के तीन प्रयास हुए। सट्टेबाज और अंडरवर्ल्ड मुझे मारना चाहता था। आईपीएल के इस पूर्व आयुक्त ने कहा कि उन्हें 2009 में दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से ठीक पहले एक बार उनके घर में धमकी मिली, एक बार दक्षिण अफ्रीका में और एक बार थाईलैंड में धमकी मिली जहां वह छुट्टियां मना रहे थे।

 

उन्होंने कहा, मैंने इन सबकी जानकारी केंद्रीय एजेंसियों को दे दी थी। एक अन्य खुलासा करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और उन्हें पिछले हफ्ते भी फोन आया जिसकी सूचना उन्होंने स्काटलैंड यार्ड को दे दी।

 

मोदी ने एक टीवी चैनल से कहा, मुझे भारत में सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। मुंबई पुलिस को इस बारे में पता था, केंद्रीय एजेंसियों को भी इस बारे में पता था। मोदी ने हालांकि इस बारे में आगे कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा, मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगा। यह काफी जटिल मामला है। यह मेरी सुरक्षा से जुड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 23:14

comments powered by Disqus