मैच फिक्सिंग की जांच करेगा आईसीसी - Zee News हिंदी

मैच फिक्सिंग की जांच करेगा आईसीसी



लंदन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ‘संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट पर जांच करवाने के लिये तैयार है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय सट्टेबाज इंग्लैंड काउंटी मैचों और अंतरराष्ट्रीय मैचों के परिणाम फिक्स करा रहे हैं।

 

अखबार की जांच में पता चला है कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को हजारों पाउंड की पेशकश की। इसमें 44,000 पाउंड बल्लेबाजों को धीमी गति से रन बनाने के लिये, गेंदबाजों को रन गंवाने के लिये 50,000 पाउंड और 750,000 पाउंड उस खिलाड़ी को या अधिकारी को पेश किये गये जो मैच के परिणाम की गारंटी दे सके।
इसमें यह भी खुलासा किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भ्रष्टाचार किया गया।

 

दिल्ली के सट्टेबाज ने अखबार को बताया कि काउंटी क्रिकेट अच्छा बाजार है क्योंकि इसमें छोटे स्तर के मैच होते हैं और कोई भी इन पर नजर नहीं रखता। इसलिये इसमें बिना किसी झंझट के अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अखबार ने जो भी सूचनायें इस जांच के लिये इकट्ठी की उसे आईसीसी को दे दिया है जिसने कहा कि वह इन गंभीर आरोपों की जांच करेगी।

 

आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, हम आपके द्वारा दी गयी सूचना के आभारी है और इन गंभीर आरोपों की जल्द ही जांच करेंगे। उन्होंने कहा, क्रिकेट पर सट्टा कानूनी और गैर कानूनी बाजार में तेजी से बढ़ रहा है और प्रत्येक मैच पर कई कई लाखों डॉलर सट्टे में लगाये जाते हैं। कुछ हफ्ते पहले ही एसेक्स के पूर्व गेंदबाज मर्विन वेस्टफील्ड भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर थे। उन्होंने 2009 सितंबर में डरहम के खिलाफ मैच फिक्स करने के लिये धन राशि लेने की बात स्वीकारी थी।

 

पिछले साल तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को भी ब्रिटेन में इंग्लैंड के खिलाफ 2010 टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिये जेल की सजा सुनाई गयी थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 00:41

comments powered by Disqus