'मैच फिक्सिंग में मेरी भूमिका नहीं' - Zee News हिंदी

'मैच फिक्सिंग में मेरी भूमिका नहीं'



मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नुपुर मेहता ने सोमवार को उन आरोपों के बकवास करार दिया कि वह पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेले गये विश्व कप सेमीफाइनल में मैच फिक्सिंग में शामिल थी।

 

उन्होंने लंदन के दैनिक समाचार पत्र के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी है। ‘द संडे टाइम्स’ ने दिल्ली के एक सटोरिये पर स्टिंग ऑपरेशन किया है जिसने दावा किया कि 2011 का सेमीफाइनल मैच फिक्स था।

 

समाचार पत्र ने दावा किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लचर प्रदर्शन करने को मनाने के लिये बॉलीवुड की एक अभिनेत्री का इस्तेमाल किया गया था लेकिन उसका नाम नहीं बताया गया। समाचार पत्र में धुंधली छवि वाली तस्वीर भी छापी गयी है। इसे देखकर लगता है कि यह नुपुर हो सकती है।

 

सन्नी देओल अभिनीत ‘ जो बोले सो निहाल’ में काम करने वाली नुपुर ने कहा, मुझ पर उस चीज के लिये आरोप लगाये गये हैं जो मैंने किया ही नहीं। मैं यह कह सकती हूं कि मैं इसके लिये दोषी नहीं हूं। उन्होंने जिस तस्वीर का उपयोग किया है वह मेरी फिल्म ‘ जो बोले सो निहाल’ के दौरान ली गयी थी।

 

नुपुर ने ब्रिटिश दैनिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। उन्होंने कहा, मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने का इरादा रखती हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 13:08

comments powered by Disqus