मैच से पहले माइकल हसी नर्वस - Zee News हिंदी

मैच से पहले माइकल हसी नर्वस

सिडनी : आस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज माइकल हस्सी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले थोड़ा नर्वस हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज मंगलवार से शुरू होने वाले इस मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करेंगे।

 

हस्सी ने कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस हूं। तेंदुलकर को  अपने 100वें शतक के लिये केवल एक शतक की दरकार है और सिडनी में उन्होंने ढेर सारे रन बनाये हैं। यह हमारे लिये शुभ नहीं है। ’

 

आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न पर पहले टेस्ट मैच में 122 रन से जीत दर्ज की जिसमें हस्सी ने दूसरी पारी में 89 रन बनाकर अहम योगदान दिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को पता है कि भारत दमदार वापसी करेगा।

 

उन्होंने कहा, ‘ वे अपने खेल को अच्छी तरह जानते हैं। वे आस्ट्रेलिया में खेले हैं और वापसी कर सकते हैं। ’ हस्सी हालांकि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उनको लगता है कि यदि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो भारतीयों के लिये रन बनाना मुश्किल होगा।

 

उन्होंने कहा, ‘ हम अगले दो दिन परिस्थितियों पर गौर करेंगे। हाल के वषरें में इस पिच में विशेषकर पहले दिन काफी कुछ हुआ है। मेलबर्न में केवल आफ स्टंप के बाहर अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट से कई विकेट निकले थे। ’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 10:34

comments powered by Disqus