Last Updated: Monday, February 13, 2012, 07:46
एडिलेड : टूर्नामेंट में पहली जीत के लिए बेकरार श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में कल भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ‘माइंडगेम’ खेलने का अच्छा प्रयास किया।
संगकारा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘भारत के खिलाफ भारत से बाहर हमने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत हमेशा अपनी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वहां मैदान छोटे होते हैं और परिस्थितियां उसके अनुकूल होती हैं। लेकिन उनके घर से बाहर हमने हमेशा उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।’ आस्ट्रेलिया में भारत ने श्रीलंका से छह मैच खेले हैं और उनमें से उसने केवल एक मैच गंवाया है। इंग्लैंड में भी पांच मैच में भारत को केवल एक हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमें केवल एक बार भिड़ी हैं और उसमें भारत जीता है।
यह सही है कि भारत 2007 विश्व कप में श्रीलंका से हार गया था और श्रीलंका में उसने 19 मैच जीते और 26 हारे लेकिन ओवरआल उसका अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ अच्छा रिकार्ड रहा है। यहां तक कि श्रीलंका में भी पिछले 17 मैच में भारत ने दस में जीत दर्ज की। भारत ने अपनी सरजमीं पर श्रीलंका से 29 मैच जीते और 11 हारे है। कुल मिलाकर भारत ने श्रीलंका से 69 मैच जीते, 50 हारे और 11 मैच का परिणाम नहीं निकला।
संगकारा का कहना है कि उनकी टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए छह लीग मैचों में चार में जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘आपको फाइनल्स में पहुंचने के लिये कम से कम चार मैच जीतने होंगे। हमारे पास कल एक और अवसर होगा।
संगकारा ने कहा, ‘हमारे नाम पर अभी एक जीत होनी चाहिए थी। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। यदि हमारे बल्लेबाज पहले से अच्छा प्रदर्शन करते है और अधिक साझेदारियां निभाते हैं तो हमारी जीत की अच्छी संभावना रहेगी।’
उन्होंने कहा, ‘यदि कोई महान खिलाड़ी है तो उसका कोई कारण है। अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। यही वजह है कि सचिन जैसे खिलाड़ी प्रत्येक हर तरह की अपेक्षा रखता है। वे जानते हैं कि वह ऐसा कर सकता है। उन्होंने पहले ऐसा किया है और प्रत्येक जानता है कि वह फिर से ऐसा कर सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 13:36