मैत्री मैच में भारतीय सांसदों की आसान जीत - Zee News हिंदी

मैत्री मैच में भारतीय सांसदों की आसान जीत

धर्मशाला : मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपनी कलात्मक और आक्रामक बल्लेबाजी के पुराने तेवरों का  खुलकर इजहार करके शतक जड़ा जिससे भारतीय सांसदों की टीम ने ट्वेंटी-20 मैत्री मैच में ब्रिटिश सांसदों पर 56 रन की आसान जीत दर्ज की।

 

भारत के पूर्व कप्तान और अब मुरादाबाद से सांसद अजहरूद्दीन ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले केवल 46 गेंद पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाये। उनके अलावा हिसार के सांसद कुलदीप बिश्नोई  (39 गेंद पर 54 रन) और कप्तान अनुराग ठाकुर (12 गेंद पर 22 रन) ने उपयोगी योगदान दिया जिससे टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय सांसदों की टीम पांच विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

 

ब्रिटिश सांसदों की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 170 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से एलेक्जेंडर जैकमैन ने 37 और एडवर्ड फाक्स ने 31 रन बनाये । ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की तथा 27 रन देकर चार विकेट लिये।

 

निशिकांत दुबे ने दो विकेट हासिल किये। अजहर ने बाद में कहा कि इस तरह के मै़त्री मैच के आयोजन से दो देशों के बीच संबंधों में सुधार लाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने धर्मशाला में अपने पहले मैच में ही शतक लगाया। मैंने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। मैं समझता हूं कि इस तरह के मैत्री मैच नियमित आयोजित किये जाने चाहिए। यदि क्रिकेट के जरिये दो देश एक दूसरे के करीब आते हैं तो मुझे खुशी होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 14:45

comments powered by Disqus