मैथ्यूज बने श्रीलंका के टेस्ट, वनडे कप्तान

मैथ्यूज बने श्रीलंका के टेस्ट, वनडे कप्तान

मैथ्यूज बने श्रीलंका के टेस्ट, वनडे कप्तान कोलंबो : हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज को एक साल के लिए श्रीलंकाई टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह महेला जयवर्धने की जगह लेंगे। जयवर्धने ने श्रीलंकाई टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी।

विकेट कीपर दिनेश चांदीमल को उपकप्तान बनाया गया है जो टी-20 टीम के कप्तान होंगे। लसिथ मलिंगा टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे। चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 20 खिलाड़ियों का भी चयन किया है।

अनुभवी तिलन समरवीरा, सलामी बल्लेबाज थरंगा परानविताना और विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने को टीम से बाहर कर दिया गया है। चार नए खिलाड़ियों बल्लेबाज के वितानागे और आशीन सिल्वा, मध्यम तेज गेंदबाज दुश्मंता चामीरा और आफ स्पिनर थरिंडु कौशल को टीम में जगह दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:24

comments powered by Disqus