Last Updated: Friday, October 5, 2012, 11:39

कोलंबो : पाकिस्तान कम लक्ष्य के सामने अपेक्षाकृत अच्छी शुरुआत से जब बेहतर स्थिति में दिख रहा था तब पहले श्रीलंकाई एंजेलो मैथ्यूज और बाद में रंगना हेराथ ने अपने एक-एक ओवर में दो-दो विकेट लेकर गुरुवार को यहां आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 सेमीफाइनल का नक्शा पलट दिया। आखिर में ये दो ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुए।
पाकिस्तान का स्कोर दसवां ओवर शुरू होने से पहले तक एक विकेट पर 55 रन था, लेकिन मैथ्यूज ने अपने अगले ओवर में बेहतरीन फार्म में चल रहे नासिर जमशेद और अनुभवी कामरान अकमल को आउट करके स्कोर तीन विकेट पर 57 रन कर दिया।
बाद में मोहम्मद हफीज और उमर अकमल ने पारी संवारने का प्रयास किया। ये दोनों 14वें ओवर तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 91 रन तक ले गए। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 36 गेंद पर 48 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे। हेराथ ने पंद्रहवें ओवर की पहली दो गेंद पर हफीज और शाहिद अफरीदी को आउट करके पाकिस्तान की ऐसी चूलें हिलायी जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया।
श्रीलंका मैच जीतकर दूसरी बार फाइनल में पहुंच गया जबकि पाकिस्तान तीसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रहा। यह टी-20 विश्व कप में दूसरा अवसर है जबकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पराजित हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 09:31