Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 12:23
मेलबर्न : पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बात करने से इनकार कर दिया जबकि उन्हें मौजूदा कोच मिकी आर्थर द्वारा आमंत्रित किया गया था।
चैपल ने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम से बात नहीं की है। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से बात नहीं करूंगा।’ चैपल उन मीडिया रिपोटरें से काफी खिन्न दिख रहे थे जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया खेमे से जुड़ने पर सहमति जता दी है। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की टिप्पणी से भी नाराज थे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लोगों को ‘पागल’ करार किया था और उनकी ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ने की रिपोर्ट को ‘भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर’ कहा था।
आर्थर ने चैपल से अपनी टीम के खिलाड़ियों को ज्ञान बांटने के लिये कहा था जो 2005 से 2007 के बीच भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चैपल ने 20 से 22 दिसंबर तक मेलबर्न में बल्लेबाजी शिविर के दौरान टीम से जुड़ने पर सहमति जताई थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 17:53