मैसी से दो-दो हाथ करने को वेनेजुएला तैयार - Zee News हिंदी

मैसी से दो-दो हाथ करने को वेनेजुएला तैयार

कोलकाता : वेनेजुएला के कोच सीजर फारियास ने कहा, अर्जेन्टीनी सुपर स्टार लियोनल मैसी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी चुनौती से निपटने के लिए वेनेजुएलाई टीम पूरी तरह तैयार है.

वेनेजुएला को कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचा चुके फारियास ने संवाददाताओं से कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि मैसी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन फुटबॉल एक टीम गेम है, इसलिए हम शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए बेहतर टीम तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने अब तक पिच नहीं देखी है, लेकिन इससे ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. हमारे खिलाड़ियों को पूरी दुनिया में खेलने का अनुभव है और कोलंबिया में हम आर्टिफिशयल टर्फ पर खेल चुके हैं.

कोच ने कहा कि मैसी को दर्शकों से काफी समर्थन मिलने की उम्मीद है, लेकिन इससे हमारी टीम में कोई घबराहट नहीं है. खेल में ऐसा होता रहता है. हम तो केवल जीत के इरादे से खेलेंगे. उन्होंने कहा कि हम मैच को गंभीरता से ले रहे हैं, इसलिए न केवल कोर टीम, बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों को भी तैयार रहने को कहा गया है.

First Published: Friday, September 2, 2011, 10:24

comments powered by Disqus