Last Updated: Saturday, September 3, 2011, 05:06
कोलकाता. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी का जलवा खूब चढ़कर बोला. कोलकाता के मैदान में वेनेजुएला के साथ हुए मुकाबले में गेंद जब कभी मैसी के पास गया, दर्शक तालियां बजाकर सबका जोश बढ़ाते रहे.
पूरा परिसर मैसीमय हो गया. मैसी ने पूरे 90 मिनट खेलकर फुटबाल क्रेजी दर्शकों को रोमांचित किया और अर्जेंटीना ने फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में वेनेजुएला पर 1-0 से जीत दर्ज की.
दर्शकों से स्टेडियम पूरा भर नहीं सका लेकिन मौजूद 75000 दर्शकों के साथ देश और विदेश में टीवी पर लोगों ने मैसी के खेल का पूरा लुत्फ उठाया. अर्जेंटीना का सुपरस्टार खिलाड़ी मैसी पूरे मैच में जोश में दिखा, हालांकि वेनेजुएला की टीम ने अर्जेंटीना को दबाव में भी बनाए रखा.
दूसरे हाफ में 67वें मिनट में मैसी के कार्नर से निकोलस ओटामेंडी ने शानदार गोल कर अर्जेंटीना के लिए जीत सुनिश्चित की. अर्जेंटीना के नए कोच एलेजांद्रो साबेला ने अपनी अगुवाई वाले पहले मैच में पूरा जोर फुटबाल अपने पास रखने और पास करने पर दिया.
उन्होंने मैसी के फुटवर्क से मिडफील्ड पर दबदबा बनाया लेकिन वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके क्योंकि फाइनल पास या शाट में उतनी धार नहीं दिखी. लेकिन दर्शकों के लिए यह पल जीवन भर याद रहने वाला रहा जिसमें उन्होंने मेस्सी को यहां अपने मैदान पर खेलते हुए देखा. वे इस पल का इतने दिनों से इंतजार कर रहे थे.
एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले करिश्माई खिलाड़ी मैसी ने चौथे मिनट में शाट लगाया किन्तु यह नाकाम रहा. पांच मिनट बाद अर्जेंटीना को रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर एग्नेल डि मारिया की वजह से अच्छा मौका मिला था लेकिन वेनेजुएला के मिडफील्डर ने इस खतरे को टाल दिया. मैसी ने भी इसे गोलपोस्ट में पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे.
एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैत्री मैच पहली बार भारत में हो रहा था. मैच के शुरू होने से कई घंटे पहले से ही फु़टबॉल प्रेमियों ने हाथों में टिकट लेकर कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर कतार लगानी शुरू कर दी थी.
First Published: Monday, September 5, 2011, 09:37