मोंटी को दोहरा झटका, पत्नी से तलाक के बाद ससेक्स ने भी निकाला

मोंटी को दोहरा झटका, पत्नी से तलाक के बाद ससेक्स ने भी निकाला

मोंटी को दोहरा झटका, पत्नी से तलाक के बाद ससेक्स ने भी निकालालंदन : इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को ससेक्स काउंटी क्लब ने दो हफ्ते पहले ब्रिटिश नाइटक्लब के बाहर उनके शराब पीकर किये गये गलत व्यवहार की आंतरिक जांच के बाद रिलीज कर दिया है। यह खबर 31 वर्षीय क्रिकेटर के लिये एक और झटका है क्योंकि उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में अनदेखी की गयी है। पनेसर पर पुलिस ने पिछले हफ्ते शूश नाइटक्लब के सुरक्षाकर्मी पर पेशाब करने के लिये जुर्माना लगाया था। उन्हें नाइटक्लब में दुर्व्यवहार करने के बाद बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मी पर पेशाब कर दिया। उनके काउंटी क्लब ससेक्स ने घोषणा की थी कि वे इस मामले की जांच करेंगे और अब पुष्टि कर दी कि बायें हाथ के स्पिनर ने उनके लिये अंतिम मैच खेल लिया है।

क्लब ने अपने बयान में कहा, ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब पुष्टि कर सकता है कि मोंटी पनेसर को 2013 सत्र के अंत में क्लब छोड़ने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा, पांच अगस्त सोमवार को हुई हालिया घटना पर क्लब की जांच समाप्त हो गयी है और दोनों पक्षों के बीच सहमति हो गयी है। वह 27 सितंबर 2013 शुक्रवार को स्वतंत्र हो जायेंगे।

इसके अनुसार, इसके अतिरिक्त ससेक्स ने मोंटी का आग्रह स्वीकार लिया है जिसमें उन्होंने इस सत्र के अंत तक एलवी काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन में एक क्लब के लिये ऋण पर खेलने की अनुमति मांगी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पनेसर के इस बचे हुए सत्र में अपने पूर्व क्लब नार्थम्पटनशर के लिये ऋण पर खेलने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 19:42

comments powered by Disqus