Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 22:48
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बर्खास्त आईपीएल आयुक्त ललित मोदी की याचिका पर बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तथा अनुशासन समिति के सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण जेटली को सम्मन जारी किए हैं। मोदी ने अपनी याचिका में आईपीएल मामले में उनके खिलाफ जांच से इन्हें रोकने की अपील की थी।
अतिरिक्त जिला जज रूबी अलका गुप्ता ने बीसीसीआई प्रशासक शशांक मनोहर तथा अनुशासन समिति के एक अन्य सदस्य चिरायु अमीन को भी सम्मन जारी किए हैं।
मोदी ने कहा कि उनके खिलाफ अब तक की गयी जांच ‘गैरकानूनी, अवैध और धोखाधड़ी से प्रेरित है।’अदालत ने बुधवार को अपने आदेश में कहा, ‘संक्षिप्त सुनवाई हुई। प्रतिवादी (बीसीसीआई ओर अनुशासन समिति के सदस्यों) को सम्मन जारी किए गए हैं।’ इस मामले की अगली सुनवाई दो मार्च को होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 22:48