Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 11:49

मोहाली: मिशेल स्टार्क (99) और स्टिवन स्मिथ (92) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए। स्मिथ और स्टार्क अपने अब तक के करियर की श्रेष्ठ पारियां खेलने में सफल रहे।
भारत ने इस सोच के साथ दिन की शुरुआत की कि वह आस्ट्रेलिया को 300 रनों के पार नहीं पहुंचने देगा, लेकिन स्मिथ और स्टार्क ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के दम पर स्कोर को 350 के करीब पहुंचा दिया। स्मिथ और स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद स्टार्क ने नेथन लियोन (नाबाद 9) के साथ स्कोर को 400 तक पहुंचाया। जेवियर डोर्थी (5) अंतिम बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 273 रन बनाए थे। स्मिथ 58 और स्टार्क 20 रनों पर नाबाद लौटे थे।
स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे, क्योंकि वह मात्र आठ रनों से अपने करियर के पहले शतक से चूक गए। स्मिथ ने अपनी 185 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ का विकेट 348 रन के कुल योग पर गिरा था।
ऐसा ही कुछ स्टार्क के साथ हुआ। वह तो सिर्फ एक रन से अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए। स्टार्क ने अपनी 144 गेंदों की उम्दा पारी में 14 चौके लगाए। स्टार्क 399 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौटे।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और अपना 50वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने तीन-तीन सफलता हासिल की, जबकि प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली।
बारिश के कारण गुरुवार को मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था। इसके बाद बाकी दिनों में सुबह नौ बजे खेल शुरू करने का फैसला किया गया।
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम मोहाली में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की थी और फिर हैदराबाद में उसने कंगारुओं को प्रभावशाली तरीके से एक पारी और 135 रनों से हराया था। इस तरह भारत को इस श्रृंखला में 2-0 की बढ़त प्राप्त है।
पीसीए के सुंदर मैदान पर भारत ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसकी जीत हुई है, जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलेगा। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भारत जीता है। यहां दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला 2010 में खेला गया था, जिसे भारत ने एक विकेट से जीता था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 11:40