Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 17:59
ज़ी न्यूज ब्यूरोरांचीः मोहाली टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और परिवार के सदस्यों के साथ आज अपने शहर रांची में पुराना माता मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। पुराना माता मंदिर देवरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
धोनी ने हाल ही में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सौरभ गांगुली के 21 टेस्ट मैचों के जीत का रिकॉर्ड को तोड़कर नया भारतीय रिकॉर्ड स्थापित किया। अब धोनी कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया से साथ चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। मोहाली में 14 मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान धोनी मोहाली में ही सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे। ईश्वर उनकी मनोकामना पूरी करे!
First Published: Saturday, March 9, 2013, 14:52