Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 17:12

मोहाली (पंजाब): दिल्ली के स्टार शिखर धवन (नाबाद 185) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 283 रन बना लिए। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे। अब भारत उसके इस स्कोर से 125 रन पीछे रह गया है। मुरली विजय 83 रनों पर नाबाद लौटे। धवन और मुरली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया।
अपनी इस पारी के दौरान धवन भारत के लिए पर्दापण टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। यही नहीं धवन पर्दापण टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक (85 गेंद) लगाने वाले बल्लेबाज बने। अब अगर वह रविवार को चौथे दिन दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे तो वह पर्दापण टेस्ट में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के छठे और पहले भारतीय होंगे।
दिन का खेल खत्म होने तक अपनी रुआबी मूंछों पर ताव देते हुए पवेलियन लौटे धवन ने अब तक 168 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और दो छक्के लगाए हैं। मुरली ने आक्रामक पारी खेल रहे इस युवा खिलाड़ी को भरपूर मौका दिया और यही कारण है कि उनकी पारी ज्यादा संयमित दिखी। मुरली ने अब तक 181 गेंदोंे का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं।
भारत के 277वें टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी धवन पहले मैच में शतक लगाने वाले 13वें भारतीय और विश्व के 96वें टेस्ट बल्लेबाज हैं। पर्दापण मैच में टेस्ट सैकड़ा बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची काफी लम्बी है लेकिन भारत की ओर से अब तक 13 खिलाड़ी यह कारनामा कर सके हैं।
धवन दिल्ली के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पहले ही मैच में सैकड़ा लगाया है। धवन ने 138 रनों के योग को छूते ही भारत के लिए पर्दापण टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने के गुंडप्पा विश्वनाथ (137) के रिकार्ड को ध्वस्त किया।
भारत की ओर से पर्दापण मैच में शतक लगाने वालों में लाला अमरनाथ (118), आरएच शोदहन (110), कृपाल सिंह (100 नाबाद), हनुमंत सिंह (105), गुंडप्पा विश्वनाथ (137), एस अमरनाथ (124), मोहम्मद अजहरूद्दीन (110), प्रवीण आमरे (103), सौरव गांगुली (131), वीरेद्र सहवाग (105) और सुरेश रैना (120) शामिल हैं।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 7 विकेट पर 273 रनों से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 97 रनों की अहम साझेदारी की और आस्ट्रेलिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। स्मिथ अपने शतक से महज 8 रन से चूक गए। उन्होंने 92 रनों की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद स्टार्क ने नौवें विकेट के लिए नेथन लियोन के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की। स्टार्क महज एक रन से अपने पहले शतक से चूक गए। उन्होंने 144 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली।
लंच से कुछ मिनट पहले पूरी मेहमान टीम 408 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क के अलावा एड कोवान ने 86 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 16:22