Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 10:26
नई दिल्ली : पिछले सप्ताह उज्बेकिस्तान में अपने करियर का पहला चैलेंजर टूर्नामेंट जीतने वाले युकी भांबरी अपनी इस उपलब्धि से भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गये हैं। फाइनल में इस्राइल के आमिर वेनट्राब को 6-3, 6-3 से हराने वाले भांबरी ने इस जीत से 79 स्थान की लंबी छलांग लगायी है।
एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में वह 218वें स्थान और भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज हो गये हैं। भांबरी के 227 रेटिंग अंक हैं और वह सोमदेव देववर्मन से 14 स्थान उपर पहुंच गये हैं। सोमदेव चोट के कारण पिछले लंबे समय से कोर्ट से बाहर हैं जिससे उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही है।
सोमदेव दो पायदान नीचे 232वें स्थान पर खिसक गये हैं। इस बीच विष्णुवर्धन ने भी 19 स्थान की छलांग लगायी है और 357वें स्थान पर पहुंच गये हैं। इस बीच युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस सातवें और रोहन बोपन्ना 12वें स्थान पर बने हुए हैं। महेश भूपति की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 16:01