युद्धवीर ने मिशन दोस्ती कुश्ती खिताब जीता

युद्धवीर ने मिशन दोस्ती कुश्ती खिताब जीता

कटरा : हरियाणा के पहलवान युद्धवीर ने यहां अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के तिलयोन को हराकर आठवां मिशन दोस्ती अंतरराष्ट्रीय भारतीय शैली का कुश्ती खिताब अपने नाम किया।

यह चैम्पियनशिप जम्मू एवं कश्मीर भारतीय शैली कुश्ती संघ ने कल यहां कई अन्य संघों के साथ मिलकर नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की।

उत्तर प्रदेश के पहलवान विक्रम ने पाकिस्तान के मोहम्मद आजम तथा पारू ने पाकिस्तान के जीवन अनवर को पराजित किया। (एजेंसी )

First Published: Monday, October 22, 2012, 13:04

comments powered by Disqus