Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 12:03

मुंबई : संदीप पाटिल की अगुवाई में नया चयन पैनल इंग्लैंड के खिलाफ 15 से 19 नवंबर तक अहमदाबाद में चलने वाले श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट के लिये कल टीम चुनेगा, जिसमें पूरी उम्मीद है कि युवराज सिंह भारतीय टेस्ट टीम में अपना स्थान दोबारा हासिल कर लेंगे।
हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि कैंसर के उपचार के बाद बायें हाथ का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट की मुश्किलों को देखते हुए अपनी फिटनेस का खुद आकलन कर सकता है। और ऐसा असंभव ही लगता है कि चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर रखेंगे।
युवराज ने उस भारतीय टीम में वापसी की थी जो श्रीलंका में ट्वेंटी20 विश्व चैम्पियनशिप में फ्लाप रही थी। इसके बाद उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैदराबाद में खेले गये दलीप ट्राफी के मध्य क्षेत्र के खिलाफ मुकाबले में उत्तर क्षेत्र के लिये दोहरा शतक जमाया था।
यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ शुरूआती तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए टीम के लिए चुने जाने के बाद युवराज ने सात चौके और चार छक्के जमाकर 59 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 12:03