युवराज और मुंकुंद ने जड़ा अर्धशतक

युवराज और मुकुंद ने जड़ा अर्धशतक

युवराज और मुकुंद ने जड़ा अर्धशतक मुंबई: सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद कैंसर को मात देकर वापसी करने वाले युवराज सिंह ने प्रभावशाली अर्धशतक जमाया जिससे भारत ए ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन चाय के विश्राम तक आज यहां छह विकेट पर 224 रन बनाये। युवराज ने अपनी पारी के दौरान सात बेहतरीन टाइमिंग वाले चौके और चार दर्शनीय छक्के लगाये। उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर समित पटेल और आफ स्पिनर ग्रीम स्वान पर दो . दो छक्के जमाये। उन्होंने 80 गेंद का सामना किया तथा 59 रन बनाये।


स्वान की गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रायर ने उन्हें स्टंप आउट किया। भारत ‘ए’ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहले सत्र में 113 रन जोड़े तथा मुरली विजय (7), अजिंक्या रहाणे (4 ) और मुकुंद (73) के विकेट गंवाये। दूसरे सत्र में उसने 111 रन जोड़े लेकिन इस बीच कप्तान सुरेश रैना (20 ), युवराज और रिद्धिमान साहा ( 20 ) पवेलियन लौटे। चाय के विश्राम के समय मनोज तिवारी 21 रन और इरफान पठान 11 रन पर खेल रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में बल्लेबाजी क्रम में छठे स्थान हासिल करने को बेताब युवराज ने शाट चयन से यहां मौजूद चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उन्होंने स्वान पर उसी ओवर में लगातार दूसरा छक्का जड़ने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। युवराज को पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला था। उन्होंने बेहतरीन टच दिखाया लेकिन उन्हें और रैना को स्वान के सामने सतर्कता बरतनी पड़ी। जब दूसरे छोर से पटेल को गेंदबाजी पर लगाया गया तो रैना ने उन्हें सबक सिखाने की सोची लेकिन उनके बल्ले और पैड से लगकर गेंद शार्ट लेग पर खड़े इयान बेल के हाथों में पहुंच गयी।

मुकुंद को शुरू में जूझना पड़ा लेकिन बाद में उन्होंने कुछ आकषर्क शाट लगाये। उन्होंने ब्रेसनन पर लगातार दो चौके लगाये। मुकुंद ने लंच से ठीक पहले स्वान की गेंद पर बेल को कैच थमाया। तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने पहले सत्र में केवल चार ओवर किये। रिपोटरें के अनुसार दायें जांघ में परेशानी के कारण वह दूसरे सत्र में गेंदबाजी नहीं कर पाये।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 17:12

comments powered by Disqus