युवराज करेंगे भविष्य की योजना का ऐलान - Zee News हिंदी

युवराज करेंगे भविष्य की योजना का ऐलान

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को मात देकर घर लौटे युवा क्रिकेटर युवराज सिंह बुधवार को मीडिया से बात करेंगे। इस बातचीत के दौरान युवराज अपने भविष्य की योजना के बारे में कुछ अहम घोषणा कर सकते हैं। युवराज फिलहाल अपने गुड़गांव स्थित घर पर अपने परिवार के बीच आराम कर रहे हैं।

 

हालांकि युवराज अभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। युवराज के नजदीकी जानकारों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक युवराज क्रिकेट के मैदान पर उतर सकते हैं। अमरीका में कैंसर का इलाज कराने के बाद युवराज ने लंदन में कुछ दिन तक आराम किया था। हाल ही में वे भारत लौटे हैं।

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 14:09

comments powered by Disqus