Last Updated: Monday, February 6, 2012, 05:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: खेल मंत्री अजय माकन ने क्रिकेटर युवराज सिंह को सरकारी मदद का वादा किया जो फेफड़े में कैंसर से उबरने के लिये अमेरिका में कीमोथेरेपी करा रहे हैं ।
पिछले साल भारत की वनडे विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज को कैंसर है और वह बोस्टन में कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथेरेपी करा रहे हैं । यह 30 वर्षीय बायें हाथ का बल्लेबाज पिछले महीने से उपचार के सिलसिले में अमेरिका में है । पहले उनके परिवार ने फेफड़े में ट्यूमर की पुष्टि की थी ।
उनके फिजियो डा जतिन चौधरी ने हालांकि आश्वस्त किया कि इसे इलाज से ठीक किया जा सकता है और यह बल्लेबाज मई में क्रिकेट खेलने के लिये फिट होगा ।
चौधरी ने कहा, ‘डाक्टरों ने फैसला किया कि उसे कीमोथेरेपी करानी पड़ेगी और वह 26 जनवरी को अमेरिका गया । मार्च के अंत में वह सी टी स्कैन करायेगा और तब तक उसे उबर जाना चाहिए । इसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन होगा और वह मई तक खेलने के लिये फिट हो जायेगा । ’
चौधरी कहा, ‘मार्च में कीमोथेरेपी कराने के बाद, उनका रिहैबिलिटेशन अप्रैल के अंत तक पूरा हो जायेगा और वह मई में खेलने के लिये पूरी तरह फिट होंगे । ’
शानदार रहा है युवराज सिंह का रिकॉर्ड युवराज पिछले साल विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे, उन्होंने 362 रन बनाकर और 15 विकेट चटकाकर चार मैच मैन आफ द मैच पुरस्कार हासिल किये थे । वह इस बीमारी के लिये आयुर्वेदिक दवाईयां भी ले रहे हैं । इस क्रिकेटर ने 37 टेस्ट मैच में 34.80 के औसत से 1775 रन बनाये हैं । उन्होंने 274 वनडे मैच में 37.62 के औसत से 8051 रन जोड़े हैं । वहीं 23 ट्वेंटी-20 मैचों में उनके नाम 567 रन हैं ।
First Published: Monday, February 6, 2012, 15:14