Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 19:49

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि आगामी दौरा अहम है क्योंकि यह मौजूदा युवा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए मानक स्थापित करेगा। हारून लोर्गट को सीएसए का सीईओ बनाए जाने के बाद से बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बीच मतभेद हैं।
कोहली ने कहा, ‘हम दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर उत्सुक हैं। यह दौरा इस टीम के लिए मानक तय करेगा, हमारी टीम युवा है। हमें वहां कुछ मैच खेलने की उम्मीद है, मैं इससे अधिक और कुछ नहीं कह सकता।’ एकदिवसीय क्रिकेट में पहले ही 4500 से अधिक रन बना चुके इस 24 वर्षीय बल्लेबाज को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सत्र की अच्छी शुरूआत की उम्मीद है। नया सत्र आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की वनडे श्रृंखला से शुरू होगा। कोहली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम उत्सुक हैं और हमें सत्र की अच्छी शुरूआत की उम्मीद है। आस्ट्रेलिया हमेशा से मजबूत टीम रही है और हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।’’
टीम में युवराज सिंह की वापसी पर कोहली ने कहा, ‘मुझे कभी कोई संदेह नहीं था कि युवराज राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं करेगा। वह हमेशा से बेहतरीन खिलाड़ी रहा है। मुझे उसके लिए बेहद खुशी है लेकिन इससे भी अधिक जो मुझे सबसे अधिक पसंद आया वह यह है कि वह ट्रेनिंग के लिए फ्रांस गया।’ कोहली ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट का हिस्सा बनने को लेकर बेताब हैं।
उन्होंने कहा, ‘सचिन ने एक के बाद एक सफलता हासिल की है। 200वां टेस्ट खेलने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती। हम सभी इसे लेकर उत्सुक हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 19:49